मुंगेर, जून 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गोनई गांव में अवैध तरीके से बिजली चोरी कर इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करने गए विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट एवं दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर दो व्यक्ति पर हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा असरगंज के कनीय विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोनई गांव मे विद्युत चोरी की जा रही है। सूचना के आधार पर कनीय विद्युत अभियंता के साथ विद्युत विभाग के अन्य कर्मी जांच करने गोनई गांव पहुंचे। जांच के दौरान कई घरों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गई। लेकिन जब जांच टीम मुनेश्वर मिश्रा के घर पहुंची तो घर वाले मीटर चेक करवाने ...