अलीगढ़, जुलाई 20 -- अलीगढ़/गोधा, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिटिश हुकूमत के दौरान 1928 के निर्माणाधीन क्षतिग्रस्त पुल पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा। शनिवार को कमिश्नर संगीता सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। अब निर्माण को लेकर बीते करीब डेढ़ माह से चल रहे तीन सरकारी विभागों के बीच चल रहे पत्राचार पर विराम लग गया है। अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग से वीरपुर छबीलगढ़ी गोधा मार्ग पर नाले के ऊपर बने 10 मीटर लंबे व चार मीटर चौड़े पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर चुका है। इसके चलते यह पुल राहगीरों के अलावा आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। पुल के टूटने से चार पहिया वाहन को निकलना तो असंभव ही है। कई गांवों को अलीगढ़ जाने वाले मुख्य रास्ते से जोड़ने वाले इस पुल से होकर निकलने में अब लोगों को डर ...