अलीगढ़, जून 28 -- गोधा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर पलट जाने से एक युवक की उसके नीचे दबकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गोधा कोतवाली के गांव बहादुरपुर निवासी प्रवीण राजपूत पुत्र होराम सिंह अपने घर से अकेले ही ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों पर जा रहे थे। रास्ते में मिट्टी कटाव के चलते गड्ढों में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया पलट गया। प्रवीण ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर को पलटा देख लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाल कर अलीगढ़ अस्पताल ले पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद प्...