अलीगढ़, नवम्बर 14 -- गोधा में टूटे विद्युत पोल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन गोधा। कस्बा क्षेत्र के सीखरना गांव में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। 6 महा पूर्व गिरे बिजली के पोलों का अभी तक मरम्मत नहीं हुआ। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं । नाराज ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन करते हुए बिजली के पोलों की मरम्मत कराने की मांग की गांव के वीरपाल, दुधपाल, योगेंद्र, रामवीर, गोविंद, महिपाल, केशीन, चंद्रभान ने बताया कि 6 महीने पहले रात्रि में अज्ञात वाहन ने बिजली के पोल तोड़ दिए थे। इसकी सूचना स्थानीय गोधा फीडर के अवर अभियंता और एसडीओ को दी गई, लेकिन आज तक टूटे बिजली के पोल नहीं बदले गए। बिजली का पोल तारों के सहारे टिका हुआ है, जो हवा में है। इससे डर से लोग रास्ता बदल कर निकल रहे हैं। ग्रामी...