अलीगढ़, अगस्त 3 -- गोधा के गांव तकीपुर में पहुंचा 5 फीट लंबा मगरमच्छ गोधा। गोधा-छतारी मार्ग के पास तकीपुर पुल पर शुक्रवार रात 11 बजे के करीब पांच फुट लंबा मगरमच्छ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सरिता सिंह ने बताया मगरमच्छ को चारों ओर घेर कर वनविभाग को सूचित किया गया। मौके पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 से 2 बजे रति में रेस्क्यू किया गया। मगरमच्छ को सिकंदरपुर जवां नदी में छोड़ा गया। वन रक्षक दीपक यादव ने बताया कि यह मगरमच्छ मादा है और पूरी तरह स्वस्थ है। बरसात के मौसम में पानी अधिक होने से मगरमच्छ आ जाते है। खेत में पानी लगते समय एक टार्च और कम से कम दो लोग निकले और साथ में लकड़ी या डंडा जरूर लेकर चलें। बंबे, नहर में जानवर को नहलाते समय सावधनी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...