अलीगढ़, जून 27 -- गोधा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीरपुर छबीलगढ़ी पर गोधा-अलीगढ़ मार्ग को जोड़ने वाली नाले के ऊपर बनी पुलिया की मरम्मत करने का कार्य मंडी परिषद करेगा। बीते दिनों आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। पीडब्ल्यूडी ने इस संबंध में मंडी परिषद को पत्र भेजा है। गोधा-अलीगढ़ मार्ग पर नाले के ऊपर बनी पुलिया का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिर चुका है। इसके चलते यह पुलिया राहगीरों के अलावा आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बनी हुई है। पुलिया के टूटने से चार पहिया वाहन को निकलना तो असंभव ही है। कई गांवों को अलीगढ़ जाने वाले मुख्य रास्ते से जोड़ने वाली इस पुलिया से होकर निकलने में अब लोगों को डर लगने लगा है। ग्रामीणों का कहना है इस पुलिया की तत्काल मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा ह...