धनबाद, सितम्बर 22 -- पुटकी (धनबाद), प्रतिनिधि करंट की चपेट में आने से रविवार की शाम गोधर कुर्मीडीह बस्ती निवासी दिनेश महतो के 15 वर्षीय पुत्र मुकुल महतो की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम की है। मुकुल डीएवी कुसुंडा का 10वी ं का छात्र था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोधर स्थित जेबीवीएनएल के सब स्टेशन पहुंच कर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। देर रात तक लोग सड़क पर डटे रहे। घटना के विरोध में गोधर सब स्टेशन के पास आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गए। भीड़ ने धनबाद-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। बताया जाता है कि रविवार की शाम को मुकुल दोस्तों के संग गोधर शहीद मैदान में फुटबॉल खेलने पहुंचा था। बिजली के खंभे के पास सभी बैठे थे, तभी पोल का जंपर कटा, जिससे तार टूट कर पोल से संपर्क में आया। इसके बाद पोल में करंट दौड़ पड़ा, जिसकी चपेट में आकर मुकुल गंभ...