फतेहपुर, नवम्बर 6 -- औंग। औंग थाना के गोधरौली गांव में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औंग की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शालिनी के नेतृत्व में टीम ने 15 ग्रामीणों का परीक्षण किया। इसमें कई मरीजों में वायरल बुखार के लक्षण मिले, जिन्हें दवा और ओआरएस दिया गया। कुछ लोगों के मलेरिया की जांच भी की गई। डॉक्टर शालिनी ने बताया कि गोधरौली में पानी प्रदूषित होने के कारण यहां समय-समय पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होंने कहा कि यदि गांव में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बीच में भी विशेष शिविर लगाकर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...