चंदौली, अप्रैल 29 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाइवे चौराहा स्थित एक निजी हास्पिटल में अनैतिक कार्य करने की सूचना पर पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे। गोधना स्थित हास्पिटल में शिकायत मिल रही थी कि वहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इस पर एसपी के निर्देश पर सीओ ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी की थी। सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि पुलिस को अस्पताल में गड़बड़ी होने की सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर वहां छापेमारी की कार्रवाई अलीनगर पुलिस और महिला थाना प्रभारी की टीम के साथ की गई थी। पुलिस इस पर नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...