अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना इनायत नगर क्षेत्र स्थित मेहदौना गांव में एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर मार पीट का आरोप लगाते हुए इनायत नगर पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर नौ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मेहदौना निवासी पीड़िता गुलप्सा ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोग उनके घर पर पत्थर फेंकते हैं। इस वजह से वह रोजाना रात में अपने जेठ आफताब के घर सोने चली जाती है। बृहस्पतिवार रात करीब 8:30 बजे वह अपने जेठ के घर जा रही थी। रास्ते में कमालु,आजाद,मेराज,खुस्नुमा,रहनुमा,हरजाना,शमशेर, सिवलु,जमाल और कुछ अज्ञात लोग लाठी,डंडा,बांका,चाकू,ईंट और पत्थर लेकर छिपे हुए थे। जब महिला वहां पहुंची तो सभी ने मिलकर उस पर हम...