कुशीनगर, मार्च 9 -- कुशीनगर। सौ दिवसीय टीबी खोज अभियान में मिले टीबी रोगियों में पोषण की पोटली वितरण कार्यक्रम कस्तूरबा बालिका विद्यालय हाटा के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इसमें ब्लॉक के 75 शिक्षकों द्वारा 75 टीबी रोगियों में पोषण की पोटली वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने कहा कि जो भी शिक्षक टीबी रोगी को गोद ले रहा है, उसे उपचार चलने तक प्रतिमाह पोषण की व्यवस्था कराते हुये उसके स्वास्थ्य की जानकारी लें। इससे उनमें भावनात्मक संबल भी प्रदान करें। विशिष्ट अतिथि निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि आप सभी शिक्षकों के सहयोग से जिले में टीबी रोगियों को पोषण देने में बेसिक विभाग एक रिकॉर्ड कायम करेगा। बीएसए के प्रेरणा व निर्देशन में सभी ब्लाकों में बीईओ के माध्यम से यह...