नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- सुष्मिता सेन ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली बेटी को गोद लिया था। बिना शादी के जब सुष्मिता ने गोद लिया था तब सभी ने उनके इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि सुष्मिता ने इसके बाद दूसरी बेटी भी गोद ली और अब वह दोनों के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं। अब सुष्मिता ने सालों बाद बताया कि कैसे एक वक्त ऐसा आ गया था जब वह बड़ी बेटी के साथ भागने का सोच रही थीं।बेटी को गोद लेने में आई दिक्कत सुष्मिता ने डॉक्टर शीन गुरिब से बात करते हुए कहा, जब मैं 21 साल की हो गई थी। मुझे पता था मुझे क्या चाहिए। 21 से 24 की उम्र तक लीगल बैटल चलती रही। एक बार जब यह शुरू हुआ, तो कम से कम मेरी बेटी मेरे साथ फोस्टर केयर के साथ थी। लेकिन आपको एक ट्रॉमा के साथ रहना पड़ता है कि क्या होगा अगर फैमिली कोर्ट मेरे फे...