शामली, अगस्त 5 -- चौसाना निवासी एक किन्नर ने गोद ली गयी बेटी को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है। किन्नारों ने बेटी के ससुरानियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। चौसाना निवासी किन्नर सोनिया ने एसपी रामसेवक गौतम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने एक बच्ची को छोटी उम्र में गोद लिया था तथा उसका पालन पोषण करते हुए उसकी शादी गंगोह के गांव बसी निवासी फईम राव के साथ कर दी थी। शादी में उसने 80 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन इसके बावजूद भी ससुरालिये उसकी बेटी को लगातार परेशान कर रहे हैं। सोनिया का आरोप है कि जेठ व ससुर ने उसकी बेटी के साथ अनैतिक व्यावहार भी किया जिसकी पुलिस की जांच में पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी बेटी के न्यायालय म...