बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- गोद लिये 5 गांवों के लोगों से दोस्ताना रिश्ते और प्रगाढ़ करेगा नालंदा विवि समुदायों के बीच सहयोग व समझ बढ़ाने के उद्देश्य से सहभागिता संवाद का हुआ आयोजन नालंदा विश्वविद्यालय ने सामुदायिक सहभागिता की ओर नई पहल की शुरुआत की छात्रों के कौशल विकास, कॅरियर मार्गदर्शन, कचरा प्रबंधन, जल व सौर ऊर्जा प्रणाली की तकनीकी तथ्यों पर साझा किये विचार, सुझाव व अपेक्षाएं सहभागिता संवाद प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की आत्मा को करता है प्रतिबिंबित : कुलपति नालंदा विवि शुरू करेगा कैम्पस विजिट कार्यक्रम और स्कूलों के लिए विशेष कार्यशाला फोटो : नालंदा विलेज01 : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में रविवार को ग्रामीणों से चर्चा करते कुलपति प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी व अन्य। नालंदा विलेज02 : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में रविवार को ग्र...