पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित परिवार गोद कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए गए 500 परिवारों में 500 पौधों का रोपण एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। यह कार्यक्रम 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ होकर लगातार हर शुक्रवार एवं शनिवार को चल रहा था। इस विशेष जनसंपर्क एवं जनजागरूकता अभियान की शुरुआत प्राचार्य प्रो. डॉ. हरि शंकर मिश्रा द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर की गई थी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के बीच गहरा संबंध है। मेडिकल छात्रों को समाज के साथ मिलकर काम करने की ऐसी पहल जिम्मेदार चिकित्सक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं सामुदायिक चि...