जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ में शनिवार को संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों के पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महेंद्र शुक्ला टीम लीडर टेक्निकल सपोर्ट गोरखपुर ने कहा कि जागरूकता और टीबी की दवा का पूरा कोर्स एवं पोषाहार लेने से 91.5 फीसदी सुधार होगा। इससे पहले मुख्य अतिथि, संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह, कोषाध्यक्ष शीला दुबे, एमएल जायसवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर तरुण कुमार, अजय सिंह, लालमणि मौर्य, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम हुसैन, मंजू सिंह, नेहा सिंह, साक्षी तिवारी, किरण समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन सौम्या सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...