गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्ति के लिए जिले में नवाचार मिशन खिलखिलाहट चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को खजनी ब्लाक के भैंसा बाजार में दो कुपोषित बच्चों परी और प्रिया की स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पोषण पोटली प्रदान की। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने बताया कि जनपद में स्वैच्छिक रूप से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बच्चों को गोद लेकर उन्हें कुपोषित श्रेणी से बाहर लाने के लिए मिशन खिलखिलाहट चल रहा है। इसके तहत बच्चों को स्वैच्छिक रूप से गोद लेकर उन्हें फल, दूध, हरी सब्जियां, विटामिन, आयरन के विभिन्न स्रोत आदि से भरी हुई पोषण पोटली प्रदान की जा रही है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खजनी डॉ. प्रदीप और बाल...