गुरुग्राम, मई 13 -- गुरुग्राम की एक कंपनी के सीईओ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के एक ऐसे डिलीवरी बॉय की कहानी शेयर की, जो अपनी दो साल की बच्ची को साथ लेकर ऑर्डर देने आया था। उन्होंने बताया कि किस तरह खाना देने आए एक शख्स की गोद में बच्ची को देखकर वह हैरान रह गए। जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से इसकी वजह पूछी, तो उसने जो बताया, उसके बाद वे उसकी कहानी को लोगों को बताने से खुद को नहीं रोक सके। उन्होंने बताया कि किस मजबूरी में वह बच्ची को साथ लेकर आया था, और लोग उसे इस तरह देखकर किस तरह की बातें कह रहे हैं। इस कहानी को मयंक अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, अपनी पोस्ट की शुरुआत में उन्होंने लिखा, 'इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया...' आगे उन्होने लिखा, 'मुझे स्विगी डिलीवरी पार्टनर का फोन आया, जिसने बताया कि वह आ गया ...