कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार/कुरसेला। अम्बुज/मणिकांत लोकतंत्र की असली ताकत तब झलकती है जब जनता हर परिस्थिति में मतदान को अपना अधिकार और कर्तव्य दोनों मानती है। मंगलवार को दूसरे चरण के तहत कुरसेला प्रखंड के एसआरडी कन्या उच्च विद्यालय बूथ पर ऐसा ही प्रेरक दृश्य दिखा, जब रेहाना खातून, मजहबी खातून और प्रियंका देवी जैसी महिलाओं ने नन्हे शिशु को गोद में लेकर वोट दिया। रेहाना खातून ने बताया कि हाल ही में बच्चा हुआ है, लेकिन मतदान का उत्साह ऐसा था कि बच्चे को छोड़कर जाना संभव नहीं था। सुबह आठ बजे घर से निकलीं और लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंचीं। वोट डालने के बाद वे मुस्कराते हुए बोलीं कि यह हमारा हक़ भी है और देश के भविष्य का सवाल भी। उमवि कुरसेला बाजार बूथ पर अर्चना कुमारी भी अपने बच्चे को लेकर कतार में खड़ी दिखीं। उन्होंने कहा, कि लो...