सिमडेगा, दिसम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुडरुम गांव से बीरु की ओर जा रही डीसी कंचन सिंह की नजर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों पर पड़ी जो हाथ में कुत्ते का बच्चा लेकर चल रहे थे। डीसी ने तुरंत अपनी वाहन को रोका और बड़ी ही आत्मियता के साथ बच्चों से मिली। डीसी ने बच्चों से पुछा कि कुत्ते के छोटे बच्चें का क्या करोगे और इसका क्या नाम रखोगे। बच्चें ने बड़ी ही मासुमियत के साथ जवाब देते हुए कहा कि पालेगें और चरकू नाम से पुकारेगें। इसी क्रम में डीसी की नजर एक छोटी बच्ची पर पड़ी जिसकी गाल ठंड में फट गई थी। डीसी ने बच्ची से उसका परिचय पुछा तो उसने बताया कि उसकी मां की मौत हो गई है और पिता परदेश में कहीं काम करता है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। डीसी ने तुरंत एनडीसी को स्पांसर योजना के तहत बच्ची को लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...