धर्मशाला, सितम्बर 9 -- हिमाचल प्रदेश में आई भीषण आपदा ने अनगिनत परिवारों को उजाड़ दिया। इन्हीं में से एक है मंडी जिले की मासूम नितिका, जिसने बादल फटने से आई बाढ़ में अपने माता-पिता और दादी को खो दिया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कांगड़ा जिला के धर्मशाला में आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना। सबकी नजर पीएम मोदी की नन्हीं बच्ची नितिका से मुलाकात पर रही। उन्होंने बच्ची को अपने गोद में उठाकर दुलार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने नितिका को पहले टॉफी दी और फिर अपने पास बैठाकर उसे स्नेह दिया। बच्ची के साथ आए परिजनों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्ची के भविष्य और भले के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। बता दें कि 30 जून को मंडी जिले में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने नितिका का पूरा परिवार छ...