सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर। कोतवाली देहात में प्रेमिका की गोद भराई पर प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली देहात निवासी कौशल का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती की गोदभराई दूसरी युवक से होने पर वह परेशान हो गया। रविवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिवार वालों ने पूछा तो कौशल ने जहरीला पदार्थ खा लेने की बात बताई। जिसे देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिवार वाले अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...