बदायूं, सितम्बर 11 -- कादरचौक क्षेत्र में बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। संक्रामक रोग ज्यादा फैले हुए हैं जिसकी चपेट में लोग आने लगे हैं। बुखार ग्रस्त एक युवती की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं किशोर की मौत से दहशत बनी हुई है। क्योंकि किशोरी की गोद भराई होने वाली थी उससे पहले ही मौत हो गई। गांव में दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं और घर पर झोलाछापों से उपचार ले रहे हैं। मामला कादरचौक के गांव बेहटा डम्बर नगर का है। गांव बेहटा डंबर नगर में बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव निवासी लल्ला मियां की बेटी इरम 22 वर्ष की मौत हो गई है। परिवार के लोग बताते हैं कि इरम को आठ दिन से बुखार आ रहा था। परिवार वालों ने गांव में ही इलाज कराया था। फायदा न होने पर उसे बदायूं ले गए थे। भर्ती कर दिया था। परिवार वाले बुधवार को छु...