अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। गोद भराई की रस्म के बाद बुलट और दो लाख रुपये की मांग की गई। इनकार करने पर रिश्ता तोड़ लिया गया। बारात लेकर नहीं आए और सामान भी वापस नहीं किया। मामले में कोर्ट के आदेश पर मंगेतर समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव इकौंदा के रहने वाले जयवीर सिंह के साथ तय की थी। बीती 10 मई को गोद भराई की रस्म अदा की गई थी। अक्तूबर के नवरात्र में शादी होने की बात पक्की थी। इसी बीच मंगेतर जयवीर सिंह और उसके परिजनों ने दहेज में बुलट और और दो लाख रुपये की मांग कर दी। किसान ने हैसियत कमजोर होने की बात कहते हुए काफी मिन्नतें की लेकिन मांग पूरी हुए बिना किसी सूरत में शाद...