गोंडा, नवम्बर 24 -- यूपी के गोंडा के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के मनिहारी में दो पक्षों के बीच चल रही पुरानी रंजिश ने रविवार को स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। इस दौरान लाइसेंसी बंदूक व अवैध तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के मनिहारी (शिवलाल पुरवा) के रहने वाले शिवकुमार मिश्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार को उनके पौत्र अंकित मिश्रा का गोद भराई कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान कुछ रिश्तेदार पास स्थित सामुदायिक शौचालय की ओर गए थे। इसी बात को लेकर विपक्षी मनीष उर्फ आनंद, आशीष उर्फ आलोक, अनीश उर्फ सर्वेश पुत्रगण मुन्नालाल, तथा मुन्नालाल, वीरेंद्र उर्फ लल्लन और ...