नई दिल्ली, जुलाई 11 -- राजस्थान के जालोर जिले के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। देवकी गांव निवासी 25 वर्षीय भगवत सिंह की आंध्र प्रदेश में फार्म पोंड में डूबने से मौत हो गई। हादसे में उसे बचाने उतरा उसका साथी जालाराम देवासी भी डूब गया। दोनों युवक आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याण दुर्गम कस्बे में नौकरी करते थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों के गांवों में शोक की लहर फैल गई। भगवत सिंह की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। पत्नी रेखा कंवर 6 महीने की प्रेग्नेंट है और शुक्रवार 11 जुलाई को उसकी गोद भराई की रस्म होने वाली थी। इसके लिए रेखा कुछ दिन पहले ही अपने पीहर दयालपुरा (जालोर) से ससुराल देवकी गांव पहुंची थी। लेकिन रस्म से एक दिन पहले ही पति की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। दोस्त को बचाने कूदा, खुद भी डूबा हादसा मंग...