मैनपुरी, नवम्बर 28 -- बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम सकत बेवर में मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना की तहरीर थाने पर दी गई है। तहरीर में जीतू पुत्र सतीश चंद्र निवासी कौरारी खेड़ा थाना नगला खांगड जनपद फिरोजाबाद ने बताया कि उसका विवाह थाना क्षेत्र के ग्राम नगला ढांकन निवासी उसके मामा संतोष की बेटी के साथ तय हुआ था। शुक्रवार दोपहर वह अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ गोद भरने नगला ढांकन जा रहा था। तभी रास्ता में परिवार की बच्ची वंशु ने उल्टी कर दी थी, वह ग्राम सकत बेवर के समीप उल्टी को धुलवाने लगा। कार में उल्टी को धोने को लेकर दुकानदार से बहस हो गई। जीतू ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर पीड़ित व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। घटना में पीड़ित का सिर फट गया। मारपीट में पीड़ित व उसका भाई विपिन, बहनोई ज...