वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गोदौलिया चौराहे के पास रोप-वे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान घोड़ा नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे छह मंजिला एक होटल समेत आसपास के तीन-चार भवनों के धंसने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी नगर निगम ने केवल होटल देवा-इन के प्रबंधन को उसे तत्काल खाली करने का आदेश दिया है। इस बाबत सोमवार को नोटिस भी चस्पा कर दी है। दशाश्वमेध जोनल कार्यालय के राजस्व विभाग की टीम खतरे के मद्देनजर मकानों को चिह्नित कर रही है। गोदौलिया-गिरजाघर मार्ग पर स्थित दूधसट्टी के प्रवेश मार्ग पर करीब 30 फीट गहरा घोड़ा नाला है। इससे 30 एमएलडी सीवेज शाही नाला में मिलता है। रोप-वे प्रोजेक्ट के टॉवर नम्बर 29 के लिए खोदाई के वक्त रिंग मशीन ने नाला क्षतिग्रस्त कर दिया। अब इससे सीवेज का रिसाव हो रहा है। जिससे भवनों पर खतरा मंडरान...