वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी इलाके में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए मॉडर्नाइजेशन योजना का कार्य शुरू हो गया है। पहले चरण में सबसे पहले गोदौलिया, मैदागिन और नरिया उपकेंद्र को जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन) तकनीक में तब्दील किया जाएगा। इसके साथ ही उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि भी की जाएगी। इससे लगभग 25 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। तीनों उपकेंद्र वर्तमान में एआईएस (एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन) तकनीक पर चल रहे हैं। सबसे प्रमुख बात यह है कि जीआईएस तकनीक पर बनने वाले गोदौलिया उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के दशाश्वमेध, लक्सा, गोदौलिया, बांसफाटक, कोदई चौकी, भदैनी क्षेत्र में बिजली कटौती बंद हो जाएगी। इस उपकेंद्र में 10 एमवीए का एक अतिरक्ति पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाया जाए...