पौड़ी, अगस्त 10 -- कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल लगातार जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बने हुए हैं। रविवार को भी उन्होंने जिले के चौथान आपदा प्रभावित क्षेत्र के चौन्डा, किमवाडी, बाकुडा, धारामासौ आदि का भ्रमण कर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने अफसरों को प्रभावितों की हरसंभव मदद करने को कहा। वही, डा. शिवानंद नौटियाल एवं सुरेंद्र नौटियाल जनकल्याण सामाजिक समिति ने सैजी ग्राम सभा और पटोंटी गांव में प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान प्रभावितों को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान की गई। समिति के सचिव संजय नौटियाल ने बताया कि यह राहत कार्य आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहारा और सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे संकट की घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...