देहरादून, नवम्बर 13 -- गोदियाल के सामने यूएसनगर की बगावत से निपटने की पहली चुनौती विधायक तिलकराज बेहड के बेटे समेत 11 पार्षद दे चुके हैं इस्तीफा अध्यक्ष का चार्ज संभालने से पहले पार्टी को टूट से बचाने का लक्ष्य देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस के नए घोषित अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अभी विधिवत चार्ज भी नहीं लिया, उससे पहले ही कांग्रेस में बगावत हो गई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता विधायक तिलकराज बेहड़ समर्थक 11 नगर निगम रुद्रपुर के पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष को 16 नवंबर को देहरादून में विधिवत चार्ज लेना है, लेकिन उससे पहले उनके सामने यूएसनगर की इस बगावत को थामने की चुनौती खड़ी हो गई है। यूएसनगर में जिलाध्यक्ष के पद पर हिमांशु गावा की दोबारा ताजपोशी से विधायक तिलकराज बेहड़ बेहद नाराज हैं। उनके बेटे सौरभ बेहड़ समेत कुल 11 ...