पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्प्रिंगडेल कॉलेज में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सब जूनियर वर्ग में गंगा हाउस, गोदावरी हाउस, ब्रह्मपुत्र हाउस, यमुना हाउस के मध्य मैच खेला गया। गंगा और गोदावरी फाइनल में पहुंचे। गंगा हाउस से आकाश यादव, आकाश वर्मा, आलोक गंगवार, आयुष मिश्रा, प्रकाश, अनस, मो. अनस, आयुष गंगवार, गोदावरी हाउस से अशान अली, उशान्त वर्मा, सौम्य कुमार, नमन, लक्ष्य, अमन, नमन, साहिबे आलम, देव प्रताप आदि ने मैच में भाग लिया। गोदावारी हाउस के कप्तान देव प्रताप ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले गंगा हाउस ने बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छा स्कोर किया। गोदावरी हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देव प्रताप का रहा। मैच का संचालन राजकुमार वर...