गया, नवम्बर 12 -- शहर गोदावरी मोहल्ले में स्थित श्री भैरव स्थान मंदिर में बुधवार को धूमधाम से बाबा भैरवनाथ का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी बाबा दिनेश दास के आचार्यत्व में पूजा-पाठ सहित अन्य विधान हुए। बताया कि दोपहर में 12 बजे से अभिषेक पूजन, 4 बजे से मधु का अभिषेक पूजन हुआ। महाआरती 8 बजे से हुई। देर रात 12 बजे से निशा पूजा व भैरव काल चक्र पूजा को विधिवत संपन्न कराया गया। पूजन पुजारी अनंत मराठे के द्वारा कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...