पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। शहर में पॉश मानी जाने वाली गोदावरी स्टेट कॉलोनी में अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत 24/7 पायलट प्रोजेक्ट की लाइन डालने के लिए की गई खोदाई क्षेत्रीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई। यहां पालिका की पाइप लाइन के पास ही पैच लगा कर खोदाई की गई तो जलापूर्ति लाइन से दूषित पानी सप्लाई होने लगा। असुविधा के बीच लोगों ने एतराज जताया। डीएम आवास के ठीक सामने गोदावरी कॉलोनी में पिछले शनिवार को जल निगम ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत खोदाई कराना शुरू किया। इस दौरान पालिका की पुरानी पाइप लाइन के पास में ही अलग अलग पैच बना कर खोदाई कर दी गई। इससे नगर पालिका की पुरानी पड़ी पाइप लाइन से दूषित जलापूर्ति ने कॉलोनी के लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। पिछले कई दिनों से आ रही परेशानी के बारे में मामला सामने के बाद जल निगम के जेई ने टीम लगा कर मर...