कुचामन, अक्टूबर 17 -- कुचामन सिटी की उस सुबह की ठंडक में कुछ भी असामान्य नहीं था। शहर की सड़कों पर रोज़ की तरह हलचल थी। लेकिन 7 अक्टूबर की सुबह 7:15 बजे जैसे ही स्थानीय जिम से गोली चलने की आवाज़ आई, शांत कुचामन की रफ्तार थम गई। गोली के छर्रे ने न सिर्फ बिजनेसमैन रमेश रुलानियां की जान ली, बल्कि पूरे नागौर जिले को हिला दिया। मामले की शुरुआत एक साधारण जिम में हुई, लेकिन इसके तार राजस्थान से लेकर बंगाल तक जा पहुंचे। मर्डर के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा गैंग के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई-"रुलानियां का काम पूरा कर दिया गया।" यह वही गिरोह था, जिसने पहले भी कई हाई-प्रोफाइल शूटआउट की जिम्मेदारी ली थी। हत्या के बाद शहर में माहौल बिगड़ गया। स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों ने कुचामन थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। "हत्यारों को जल्द पकड...