फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद। पुलिस ने गोदाम में सेंधमारी और सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों सोनू और जीशान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के मोटर, कंट्रोल यूनिट और अन्य भाग चुराए थे, जिन्हें बाद में कबाड़ में बेच दिया गया। पुलिस ने चोरी किया गया सामान और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया है। पूछताछ से पता चला कि आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। अदालत में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा और निगरानी और मजबूत की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...