हापुड़, अगस्त 30 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में एक गोदाम से वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, केबल तार और शटरिंग चोरी कर फरार हो रहे एक आरोपी कोे गोदाम स्वामी ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। गांव नूरपुर निवासी दीपक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह गांव के ही राहुल और सोनू के साथ नूरपुर-काकौड़ी मार्ग स्थित अपने गोदाम पर पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के संटू और अब्दुल रहमान को गोदाम की दीवार फांदकर चोरी किया हुआ सामान बोरे में भरकर फरार होते हुए देखा। पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से मौके पर चोर...