नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के चिकंबरपुर में बदमाशों ने एक गोदाम में रखा लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान गोदाम मालिक मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि उन्हें ट्रक से कुचलने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद क्षेत्र के चिकंबरपुर में सिराजुद्दीन का कबाड़ का गोदाम है। सिराजुद्दीन के अनुसार गोदाम में उनका 30 से 35 लाख रुपये का सामान रखा है। आरोप है कि 29 अक्तूबर की रात में लगभग दो बजे कुछ लोग ट्रक और चार कारों में सवार होकर उनके गोदाम पर पहुंचे और गोदाम में रखा लाखों का सामान ट्रक में लोड करके ले जाने लगे। इस दौरान सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहंच गए और उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने उन्हें ट्रक से कुचलने का...