शामली, अप्रैल 8 -- थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान टाइल्स, फ्लैश शीट, कैमिकल बैग व चाबी का गुच्छा, फर्जी बिल, मोबाईल व घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की गई। सोमवार को एसपी के आदेश पर थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा चलाये चैकिंग अभियान में मुंडेट नहर पुल के पास से 5 अभियुक्तों को चोरी किये गये सामान 145 पेटी टाइल्स, 2 फ्लैश शीट, 2 कैमिकल बैग व चाबी का गुच्छा, फर्जी बिल, मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। पकडे गए अभियुक्त विजय ने पूछताछ पर बताया कि मैं मौहल्ला जवाहर नगर निवासी सोनू गर्ग की कण्डेला स्थित टाइल्स के गोदाम जयदुर्गा मार्बल्स पर कार्य करता था। वहीं पर अनुज पुत्र ओम सिंह भी होल्सेल का कार्य करता है। हम दोनो ने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनवा...