रुद्रपुर, अगस्त 24 -- दिनेशपुर संवाददाता। नगर स्थित सुपर मार्केट के गोदाम से एक व्यक्ति को ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में धर दबोचा। पकड़े गए युवक के पास से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में मार्केट स्वामी ने तहरीर दी है। पीड़ित पूर्वधारी स्व: चित्तरंजनराहा के पुत्र हैं। नगर के वार्ड 8 निवासी प्रमित राहा के घर पर ही एक सुपर मार्केट है। आरोप है कि रविवार को उन्होंने एक संदिग्ध को बोरी ले जाते रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने उनके गोदाम से सामान चोरी करना स्वीकार किया है। जब वह गोदाम पहुंचे तो उसका ताला टूटा पड़ा था और सामान गायब था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना पुलिस आरोपी युवक को चोरी किए समान के साथ थाने ले आयी। बाद में उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस पकड़े गए युवक से पू...