लातेहार, जुलाई 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि । बरवाडीह के एसएफसी गोदाम से जविप्र के डीलरों को कम राशन मिलने की शिकायत मिली है। कम राशन देने पर रोक नही लगाई जा रही है। डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने बताया कि बोरा सहित राशन तौल कर दिया जाता है। जबकि बोरा के वजन को घटा कर राशन देना है। प्रति बोरा का वजन आधा किलो से लेकर 600 ग्राम तक रहता है। इस हिसाब से प्रत्येक क्विंटल पर एक किलो से लेकर करीब 1200 ग्राम चावल डीलरों को कम होता है। इसकी भरपाई करने में डीलरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होने बताया कि कई सालों से ऐसा होता आ रहा है। विभागीय अधिकारियों को इसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कम राशन मिलने का सिलसिला नही थम रहा है। इधर प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने कहा कि कम राशन नहीं देना है। इस मामले को देखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...