बदायूं, अप्रैल 24 -- कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां में चोरों ने एक गोदाम को निशाना बनाते हुए 65 पैकेट गेहूं चोरी कर लिए। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर कलां के रहने वाले अमन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता बताया चोरों ने म्याऊं रोड स्थित उनके गोदाम से 65 पैकेट गेहूं चोरी कर लिए। अमन गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग 60 से 61 किलो है। उन्होंने बताया कि चोर इन पैकेटों को किसी अज्ञात वाहन की मदद से उठाकर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...