लातेहार, नवम्बर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खाद्य आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने एसएफसी गोदाम से जविप्र के डीलरों को कम राशन देने पर रोक लगाने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से डीलरों को प्रति क्विंटल एक से सवा किलो राशन कम मिलता आ रहा है। जितना राशन आवंटित होता है, उस हिसाब से कई क्विंटल राशन हर महीने कम हो जाता है। डीलरों से इसकी हमेशा शिकायत मिल रही है। ऐसे में जविप्र के डीलरों को कार्डधारियो के बीच निर्धारित मात्रा में राशन बांटने में काफी दिक्कत होती है। उन्होने बताया कि पूर्व से डीलर द्वारा अधिकारियो को इससे अवगत कराया भी जा रहा है, लेकिन इस पर रोक लगाने की ठोस कार्रवाई नही की जा रही है। इधर प्रभारी एमओ राजेश कुमार ने बताया कि गोदाम के प्रभारी एजीएम को कम राशन नही देने के ल...