गिरडीह, अगस्त 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड मुख्यालय में 16 दिनों बाद भी प्रभारी गोदाम प्रबंधक का प्रभार नहीं हुआ है, जिसके चलते जन वितरण प्रणाली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। जमुआ स्थित गोदाम में ताला लटका हुआ है। गोदाम में बोरा ढोनेवाले मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है। आठ पंचायतों में डीलरों के पास पिछले माह का राशन अभी तक नहीं पहुंचा है। इससे कार्डधारियों में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति रोष व्याप्त है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा जमुआ प्रखंड में समय पर राशन उपलब्ध नहीं होने को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हालांकि विगत दिनों एक माह तक लगातार आपूर्ति विभाग में गड़बड़ी को लेकर विरोध में धरना प्रदर्शन हुआ लेकिन कोई प्रतिफल निकल नहीं पाया। जमुआ प्रखंड मुख्यालय में 5 ट्रक चावल कई दिनों से गोदाम में नहीं उतारा गया है। इस मामल...