सहरसा, अगस्त 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 35 सर्वा ढाला के समीप मंगलवार की दोपहर एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तुरंत अग्निशमन विभाग को खबर दी। सूचना मिलते ही अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव के नेतृत्व में तीन बड़ी और एक छोटी दमकल गाड़ी मौके पर भेजी गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद लपटों पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि गोदाम के मालिक से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आग से कितनी क्षति हुई है, लेकिन आशंका जताई...