प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साउथ मलाका में सोमवार सुबह तीन मंजिला मकान के भूतल में आग लग गई। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से बिजली उपकरण के गोदाम में आग लगी। आग की लपटें और धुंआ देखकर प्रथम तल पर स्थित बैंक ऑफ बदौड़ा के कर्मचारी बाहर भागे जबकि मकान के दूसरे तल पर तीन लोग घंटों फंसे रहे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। साउथ मलाका निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट आरके अग्रवाल का मकान है। उनका बेटा बिजली उपकरण का कारोबार करता है। उसने मकान के भूतल में गोदाम बनाया है, जबकि प्रथम तल पर बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा है और मकान के दूसरे तल पर परिवार रहता है। गोदाम में सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटों के बीच धुंआ पूरे भवन...