गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक लोहा कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव गोदाम में फंदे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शाहदरा के रहने वाले 56 वर्षीय सतीश कुमार गर्ग का सरिया और लोहे का कारोबार था। उन्होंने चौकी सीमा क्षेत्र के शनि मन्दिर वाली गली में कलसी बिल्डिंग के बेसमेंट में अपना गोदाम बनाया हुआ था। यहां से वह अपना कारोबार करते थे। सोमवार को वह अपने व्यापार स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन देर शाम को वह घर नहीं पहुंचे। इसके बाद घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब उनका कहीं पता नहीं चला तो मंगलवार सुबह करीब नौ बजे दामाद मुकुल गोयल, भतीजा गौरव गर्ग और बेटा विशाल उन्हें खोजते हुए गोदाम पर पहुंच गए। यहां पर देखा कि सतीश का शव फंदे से लटक...