सीवान, मई 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभागीय समीक्षा बैठक में एसएफसी को सीएमआर चावल की आपूर्ति में सीवान जिले के पूरे राज्य में सबसे निचले पायदान पर होने को लेकर जिला सहकारिता विभाग ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने इस संदर्भ में एक दिन पूर्व ही बिहार राज्य खाद्य निगम को सीएमआर चावल उपलब्ध कराने व किसानों से खरीदे गए धान की मिलिंग कराकर उसे समय से एसएफसी को चावल उपलब्ध कराने के लिए समीक्षा बैठक की थी। बैठक में यह बात सामने आई थी। पांच लॉट से अधिक सीएमआर की आपूर्ति करनी शेष इस बैठक के अगले ही दिन बुधवार को डीसीओ सौरव कुमार ने इस संदर्भ में संबंधित प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी व शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि जिन समितियों में अभी भी 5 लॉट या 5 लॉट से अधिक सीएमआर की आपूर्ति करनी...