फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- कायमगंज। दीवार फांदकर गोदाम में घुसे चोर ट्रैक्टर की नई बैटरी चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मूलरूप से जनपद कासगंज और वर्तमान में नगर के मेहंदी बाग, भगवती टॉकीज के पीछे निवासी और एमएस नव्या टुबैको एंटरप्राइजेज के मालिक सौरभ गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म का गोदाम नगर से सटे गढ़ी सुभानपुर में स्थित है। 12 दिसंबर की रात चोर गोदाम की दीवार फांदकर अंदर घुसे। उस समय गोदाम में ताला लगा हुआ था और ट्रैक्टर अंदर खड़ा था। अगले दिन 13 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे जब वह गोदाम पहुंचे तो ट्रैक्टर का बोनेट खुला मिला और नई बैटरी गायब थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...