गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- मुरादनगर,संवाददाता। हिसाली मार्ग स्थित सूर्या विहार कॉलोनी में ओकाया कंपनी के गोदाम में हुई चोरी के मामले में एक और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के पास से दस बैटरी व अन्य सामान बरामद किया है। बता दें कि13 फरवरी की रात को हिसाली मार्ग सूर्या विहार कॉलोनी ओकाया कंपनी के गोदाम से सामान चोरी हुआ था। 16 फरवरी को पुलिस ने घटना का खुलासा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने बताया था कि रेकी करके चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसीपी ने बताया कि इस मामले में एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाश ने अपना नाम नसीम उर्फ मुल्ला निवासी गांव जलालाबाद दस बैटरी व वैल्डिग मशीन बरामद की है। पकडे गए बदमाश ने गांव रावली कलां में निर्माणाधीन कंपनी में भी चोरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...